गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आदर्श पू0मा0 वि0 कंडसरा में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाँसी,सिद्धार्थनगर। मिठवल विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कडसरा में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन बतौर सांसद प्रतिनिधि मिठवल राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। मंगलवार से कंडसरा में प्रारंभ हुए सांसद खेल महाकुंभ में बीआरसी क्षेत्र के कई विद्यालय के खिलाडियों ने प्रतिभाग कर अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। खेल शिक्षक श्याम मोहन पटेल ने जानकारी दिया कि 100 मीटर दौड में कडसरा, गौरागढ, घुमची तथा हंसवापार के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। खो-खो में छितौनी, सेमरहना, डिंडई, तथा मस्जिदिया, की टीम तथा ऊंची कूद में कंडसरा, दुबौलिया, मसिना खास, शंकरपुर व कटबंध के बच्चों ने दमखम का प्रयोग किया। माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र त्रिपाठी व डुमरियागंज सांसद प्रतिनिधि बिजय सिंह का खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा0 बिजय बहादुर चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार, वरिष्ठ शिक्षक वरुणेन्द्र राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष पाण्डेय, जी. जी. आई. सी खेल शिक्षक प्रियरंजना सोनी, तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक कटबंध जया शुक्ला, के अलावा खेल शिक्षक अतुल दूबे, देवेन्द्र चौधरी, मोतीलाल यादव, राम उग्रह, अनूपसिंह आदि भी मौजूद रहे। खेल शिक्षक श्याम मोहन पटेल ने जानकारी दिया कि सभी खेलों के अन्तिम परिणाम की घोषणा खेल के तीसरे दिन यानि 25 जनवरी को की जाएगी। राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को जिला, स्टेट तथा नेशनल लेवल पर प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button