गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बेरोजगार नवयुवकों के लिये एकदिवसीय जागरूकता शिविर का होगा कार्यक्रम

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद स्तर पर 02 एकदिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का निःशुल्क आयोजन प्रस्तावित है, जिसमे जनपद के सभी विकास खण्डांे के समस्त बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों एंव उद्यम में रूचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्तियों, आई0टी0आई0, पालिटैक्निक उत्तीर्ण अभ्यार्थी जो अपना स्वंय का उद्योग लगाना चाहते हैं, अपना आवेदन नाम एंव पता, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, शौक्षिक योग्यता से सम्बन्धित दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला गामोद्योग अधिकारी, द्वितीय तल, विकास भवन सिद्धार्थनगर में दिनांक 30.12.2022 तक जमा कर पंजीकरण करा ले।

ताकि वे प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग ले सके कार्यक्रम की तिथि समय व स्थल की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। इस जागरूकता शिविर में उद्योग की स्थापना से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन विशेषज्ञोें द्वारा प्रदान की जायेगी। पंजीकरण हेतु मो0नं0-7752884707 एंव 9453938215 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर शिवदत्त द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button