गोरखपुर : अनिता देवी मेमोरियल इंटर कालेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता हुआ प्रारम्भ
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला,गोरखपुर। गोला विकास खण्ड के अनीता देवी मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं का रेस एवं सीनियर गर्ल्स एवं बालक वर्ग का कबड्डी खेला गया। कबड्डी में बालिका वर्ग में येलो हाउस एवं बालक में ब्लैक हाउस विनर रहा।
100 मीटर बालक वर्ग में ब्लू हाउस से प्रियांशु गौड़ प्रथम, रेड हाउस में सिंकू प्रथम, व्हाइट ग्रुप में सत्यम यादव प्रथम, बालिका वर्ग में रेड हाउस से काजल प्रथम, ब्लू हॉउस से मिनाक्षी प्रथम , येलो हाउस से छाया यदव प्रथम रही। निर्णायक अमित यादव व शिव प्रजापति रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनधि दीनानाथ यादव ने कहा कि खेल शारीरिक एवम मानसिक विकास के लिए जरूरी है, खेल अनुशासन के साथ आत्मनियंत्रण सिखाता है।
अंत मे विद्यालय के प्रबंधक श्री राम यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलाकर मौर्य, आनंद यादव ग्राम प्रधान, रामाश्रय यादव, धर्मदेव तिवारी, अमरेश दुबे, विनोद राय, आनंद कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अमित यादव, विनोद मौर्या, सोमेश्वर जायसवाल, प्रिया तिवारी, मोनिका पांडे, बंदना मिश्रा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।