गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज, : खंड शिक्षा अधिकारी ने किया बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण का शुभारंभ


दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में बुधवार से बुनियादी भाषा एवं साक्षरता को सुदृढ़ करने के लिए दो दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी शिक्षकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसमें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित जानकारी शिक्षकों को दी जाएगी उन्होंने सभी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से दमिता के साथ प्रशिक्षण लेने की अपील की।

प्रशिक्षण में ए. आर. पी. अरविंद कुमार, अनूप कुमार, मुस्ताक अहमद ,ऐश्वर्या लता तथा तिलकराम एवं प्रथम संस्था के अंकित पटेल ने विभिन्न विषयों पर अलग-अलग जानकारी शिक्षकों को दी। प्रशिक्षण में अरविंद कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भारत में बुनियादी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कक्षा 4 तथा कक्षा 5 के बच्चों को भाषा एंव गणित विषय में दक्ष करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। मुस्ताक अहमद व तिलकराम ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों में लर्निंग गैप हो गया है इसकी भरपाई करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं।निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के बच्चों को भाषा एवं गणित में निपुण करने के लिए निपुण भारत मिशन का आयोजन किया जाता है। प्रशिक्षण में बच्चों का स्तरीकरण करके शिक्षा देने का सुझाव दिया गया है। अनूप पांडे ने बच्चों को बेसिक एवं एडवांस लेबल मे वर्गीकृत करके उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने की जानकारी शिक्षकों को दी। इस प्रशिक्षण में अनुज त्रिपाठी, दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, लवकुश विश्वकर्मा, बबलू ,अनुराग कुलश्रेष्ठ, गोपाल त्रिपाठी, कंचन चौहान, पूजा लक्ष्मी, खुशनूद, मधु यादव, हेमलता, पूनम ,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button