बलरामपुर : एमएलके महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के बीसीए विभाग द्वारा महाविद्यालय सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय व ब्रोंज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की हेड साजिया अंजुम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के युग मे सूचना तकनीकी शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। ब्रोंज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीसीए के विभागाध्यक्ष अविनाश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जबकि अभिषेक सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीसीए के अतिरिक्त बीबीए व बीकॉम के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ बसंत कुमार, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ राहुल विशेन, डॉ के पी मिश्र, डॉ पी एन पाठक व डॉ मसूद मुराद आदि मौजूद रहे।