गोरखपुर: मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले,भेजे गए जेल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। जिले के गगहा इलाके में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जेल भेजे गए दोनों युवक का संबंध भीम आर्मी से हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जांच में यह तथ्य सामने आया था।
जानकारी के मुताबिक, गोला के छोटू उर्फ समीर कुमार और श्रवण कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने वीडियो की मदद जांच की तो पता चला है कि कार्यकर्ता भीम आर्मी से जुड़े हैं। उनका सपा से कोई लेना नहीं है। इससे पहले एसएसपी की ओर से बताया गया था कि सपा की साइकिल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने वीडियो वायरल किया गया था। हालांकि जांच के बाद सच्चाई कुछ और निकली है। दरअसल, गोला में सेक्रेटरी अनीश की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ आए कुछ युवाओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था। सपा के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों का सपा से कोई लेना देना नहीं है।