गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की मनाई गई 37 वीं पुण्यतिथि

अष्टांवक्र मुनि आश्रम श्री राम घाट अमदही में उपस्थित हुए सभी पदाधिकारी गण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
तरबगंज/गोंडा। बेवजह दिल पर कोई बोझ ना भारी रखिए पत्रकारिता एक जंग है, इस जंग को जारी रखिए इस कथन से शुरुआत की गई स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्यतिथि पर। सोमवार को तरबगंज तहसील के अमदही स्थित श्री अष्टांवक्र मुनि आश्रम श्री राम घाट अमदही में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील तरबगंज इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी ने उपस्थित सभी लोगों को स्व. बाबू बालेश्वर लाल जी के बारे में विचार प्रस्तुत किया। महामंत्री दीपक कौशल ने बताया कि संस्थापक स्व० बाबू बालेश्वर लाल जी ने 8 अगस्त 1982 को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नींव रखी थी।

महामहिम राज्यपाल मोतीलाल बोरा जी द्वारा स्थायी समिति की मान्यता एवं पंजीकरण के आदेश दिए गए, जो कि सभी जिलों में लागू है तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली सभी बैठकों में विशेष आमंत्रित सदस्य की मान्यता प्राप्त है। उपाध्यक्ष राम कुमार कौशल ने कहा कि इस संगठन की एक अलग सी पहचान इसलिए है नाम से ग्रामीण पत्रकारों का एक वर्ग तो माना जाता है किन्तु शहर और ग्रामीण दीवार से मंच पर लाने में हमेशा प्रयासरत है। सयुंक्त संगठन मंत्री रियाजुद्दीन ने कहा कि समय समय पर पत्रकारों के बीच एक मंच एक देश की भावना लेकर तरह तरह के कार्यक्रम विभिन्न जिलो की इकाइयों के बीच जाकर कराकर पत्रकारिता को एक पवित्र धागे से से बाँधने का कार्य लगातार करने में हमेशा प्रयासरत रहा है। कोषाध्यक्ष मोहन लाल चौहान ने स्व. बाबू बालेश्वर जी के पुण्यतिथि पर लोगों को एकता की शक्ति एवं संगठन को जोड़ने की बात कही।

संगठन के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की और साथ ही साथ क्षेत्र के संभरान्त लोग उपस्थित हुए। श्री अष्टांवक्र मुनि आश्रम श्री राम घाट अमदही ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार सिँह ने श्री अष्टांवक्र मुनि आश्रम की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि 84 कोसी परम्परागत परिक्रमा करने आये सभी साधु संत इस पवित्र भूमि पर विश्राम करते हैं और सुदूर अंचलों से भक्त जन श्री अष्टांवक्र मुनि आश्रम पर आते रहते हैं। संवाददाता दीपक कौशल की उपस्थिति में जानकारी साझा की जा रही है। इस दौरान तरबगंज तहसील अध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी, महामंत्री दीपक कौशल, उपाध्यक्ष रामकुमार कौशल, सयुंक्त संगठन मंत्री रियाजुद्दीन, कोषाध्यक्ष मोहन लाल चौहान, श्री अष्टांवक्र मुनि आश्रम ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष अरुण कुमार सिँह, राम सिँह अध्यापक, अमित सिँह अध्यापक, बाल मुकुंद पाण्डेय अध्यापक, हनुमान गढ़ी मंदिर महंथ ब्रजेश कुमार पाण्डेय, विशाल सिँह, राहुल सिँह, शिवा जी सिँह, विमलेश पाण्डेय, सुधीर सिँह, प्रवीण सिँह, रजनीश सिँह, गुड्डू गुप्ता, कमलेश सिँह, बृजेश पाण्डेय, धर्मेंद्र प्रताप सिँह, जग राम सिँह, विकास सिँह, अवधेश सिँह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button