उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : एडीएम की मौजूदगी में एक मामले का हुआ निस्तारण
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। अपर जिलाधिकारी उमाशंकर व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ की उपस्थिति में स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 33 मामले प्रस्तुत किए गए। पेश आए मामलों में से राजस्व के एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों से आए शेष 32 मामलों को समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश के संबंधित विभागों को भेजा गया। समाधान दिवस में एसडीएम बांसी प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी सहित तमाम विभागों के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।