सिद्धार्थनगर : 16 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। एसएसबी 50वीं वाहिनी सीमा चौकी बढ़नी के जवानों ने मंगलवार को सीमा पर स्थित पिलर संख्या 568 के पास भारतीय सीमा में चार तस्करों को पकड़ा। उनके कब्जे से चार साइकिल पर लदा 16 बोरी में 450 किलो लहसुन बरामद हुआ है। वहीं पूछताछ के बाद बढ़नी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। भारतीय बाजार में लहसुन के दाम में वृद्धि के बाद चाइनीज लहसुन की तस्करी बढ़ गई है। एसएसबी सहायक कमान्डेंट दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली कि नेपाल व भारत सीमा के बीच लगे पिलर संख्या 568 की ओर चार लोग साइकिल पर बोरे में कुछ लाद कर भारतीय सीमा प्रवेश कर रहे हैं। मौके पर जवान पहुंच गयें। जवानों को देखकर चारों साइकिल व समान छोड़ भगाने लगे। उन लोगों को भागता देखकर जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से साइकिल पर लदे 16 बोरी लहसुन बरामद हुए, जो लगभग 450 किलोग्राम हैं। पूछताछ में इन तस्करों ने अपना गणेश राय ग्राम-गौसपुर जिला वैशाली बिहार, माता प्रसाद यादव ग्राम-लक्ष्मीनगर, कपिलवस्तु, नेपाल, विजय यादव ग्राम लक्ष्मीनगर, कपिलवस्तु, नेपाल और प्रदीप कुमार ग्राम लक्ष्मीनगर कपिलवस्तु नेपाल बताया है। जवानों ने नेपाली लहसुन साइकिल सहित चारों तस्करों को बढ़नी कस्टम को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। वहीं गिरफ्तारी के दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर भूपेन्द्रराम, कमलेश कुमार, अजीत भगत मौजूद रहें।