बहराइच : शिक्षामित्र की मांगों का शासनादेश जारी करें सरकार- “शिवकुमार शुक्ल”
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/ बहराइच | शिक्षामित्र के हितों के लिए संगठन शासन व सरकार के लगातार संपर्क में है। शिक्षा मित्रों की समस्याओं के निराकरण को लेकर कई चरणों में शासन स्तर पर वार्ता हो चुकी है।आश्वासन के मुताबिक सरकार को शासनादेश जारी कर देना चाहिए।यह बातें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने जिले के खुटेहना चौराहे पर स्थित संगठन कार्यालय पर शिक्षामित्रों से मुलाकात के दौरान कही। शुक्ल ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों ने जीवन का अधिकांश समय प्राथमिक शिक्षा को सुधारने में दिया हैं इसके बदले उनको मिल रहा पारिश्रमिक जीवन यापन योग्य नही है,इसलिए सरकार को चाहिए कि उन्हें सम्मान जनक वेतन दे। उन्होंने बताया कि सरकार और शासन के द्वारा प्रदेश में आसन्न उपचुनाव के बाद मानदेय वृद्धि एवं शिक्षामित्र का मूल विद्यालय में वापसी सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए चुनाव आचार संहिता हटते ही शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया गया था जिसको लेकर संगठन लगातार कार्यालय एवं सचिवालय के संपर्क में है।संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम में समय कहा कि शिक्षामित्र की समस्याओं का हल वार्ताओं एवं मुलाकातों के माध्यम से हो जाए तो अति उत्तम है | सरकार एवं शासन में बैठे लोग शिक्षामित्र के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते ; इसलिए उन्हें शिक्षामित्र के मांगों को मानकर तुरंत शासनादेश जारी करना चाहिए। इस दौरान विनोद कुमार तिवारी,राजेंद्र गुप्ता,सतीश कुमार यादव,जीत बहादुर ,संतोष वर्मा आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।