बहराइच : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर शैक्षिक एकता समिति ने किया बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। आकांक्षी जनपद शैक्षिक एकता समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को जिले में कार्यरत प्रदेश के विभिन्न जिलों के शिक्षकों की एक बैठक जूनियर हाईस्कूल पयागपुर के मैदान पर संपन्न हुई, जिसमें अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा हुई। प्रांतीय अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मुद्दे को लेकर सितंबर माह में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने रणनीति बनाई। शैक्षिक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी ने कहा कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आकांक्षी जिले के शिक्षक अधिक संख्या में लाभान्वित हो सकें सरकार इस नीति के तहत तबादला करे।
प्रदेश उपाध्यक्ष राणा आर पी सिंह ने कहा कि बीते 8 वर्ष से भी अधिक समय से हम शिक्षक अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं,सरकार द्वारा जो स्थानांतरण नीति लायी जाती है उसमें हम आकांक्षी जिले के शिक्षक बहुत कम लाभान्वित हो पाते हैं जिससे परिवार की समस्याओं को लेकर हम शिक्षक चिंताग्रस्त रहते है। उन्होंने कहा कि अंतर्जनपदीय तबादले में आकांक्षी जिले के शिक्षकों को अधिक से अधिक लाभान्वित होने का अवसर प्रदान हो जिससे हम शिक्षक गण अपने जिलों में पहुंच सकें। इस अवसर पर एकता समिति के महामंत्री विनय तिवारी, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार राय, सचिव सुनील जायसवाल व पंकज तिवारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।