सिद्धार्थनगर : बाद दिवस पर याद किए गए चाचा नेहरू
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाद दिवस के अवसर पर सदर ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाई गई। बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने प्राथमिक विद्यालय चिल्लेदर्रा ग्रांट में नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के बाद बच्चों को उनके प्रेरक जीवन और आदर्शों के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों में पुरस्कार एवं मिष्ठान्न वितरण किया।
प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय एवं सहायक अध्यापक फिरासत हुसेन आदि उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय झंडे नगर में प्रधानाध्यापक नियाज अहमद एवं सहायक अध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत कर चाकलेट आदि खिलाई। ब्लॉक के लगभग सभी विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम से मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।