गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आंगनबाडी केन्द्र निर्माण कार्य का निरीक्षण

कोई श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित नही

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी, जयेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम पंचायत महमुदवा ग्रान्ट में विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्र निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं राज्य वित्त योजना तथा बाल विकास पुष्टाहार योजना के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स के माध्यम से नवीन आंगनबाडी भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मस्टररोल के अनुसार 10 श्रमिक मौके पर नियोजित किये गये है, परन्तु निरीक्षण के समय अपरान्ह 1.30 पर कोई श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित नही था।

ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि मध्यान्ह भोजन अवकाश होने के कारण श्रमिक घर चले गये है। तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामग्री का समय-समय पर गुणवत्ता का परीक्षण करते हुए मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button