गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ तहसील सभागार में दुर्गा पूजा आयोजकों की बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। तहसील सभागार में दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, सीओ जयराम, ईओ नवीन कुमार सिंह व इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय की अगुवाई में दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारियों समेत पाण्डाल आयोजको की एक बैठक बुलाई गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि शस्त्रपूजन व दशहरा पर्व में इस बात का ध्यान रखा जाय कि संचालन में राजनीतिक बाते न हो, केवल धार्मिक बातें ही रहे। सभी पाण्डाल आयोजक कमेटी द्वारा दी गयी नम्बरिंग के साथ चले, जिसको नम्बर नही मिल पाया है, वह बिना बताए ही पीछे हो जाये, रुट पर किसी प्रकार की चेंजिंग न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्राली पर न बैठें व न ही किसी को बैठने दे, शराब का सेवन न करें।

सोसलमीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक बातें पोस्ट न हो, जिससे कि पर्व में खलल पैदा हो। बहरहाल उन्होंने यह कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार का संशोधन नही है, पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही सभी कार्यक्रमों को सम्पन्न कराए। पूर्व की भाँति सौरभ गुप्ता व किशोरीलाल गुप्ता कार्यक्रम का संचालन करें, साथ ही हिदायत दी कि कार्यक्रम संचालन धार्मिक उन्मादी बातें न हो। बैठक में आये सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि पर्व की भव्यता ही हमारी पहचान है। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने सभी वरिष्ठजनों से सहयोग की अपील की है। इस दौरान श्यामसुंदर चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, विकास अग्रवाल, राम प्रसाद चौरसिया, सोनू निगम, राजेश कुमार कसौधन, महेश गुप्ता, अनूप कसौधन, विशुनदेव तिवारी, शिवरतन कन्नौजिया, चंदन पाण्डेय, रंजीत चौधरी, राजेश अग्रहरि, विजय सिंह, संजीव पाण्डेय, डॉ प्रमोद पाण्डेय, घनश्याम गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button