कुशीनगर: सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, भेजा गया जेल
दैनिक बुद्ध का संदेश
कुशीनगर। जटहा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा कटाई भरपुरवा के रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना महंगा साबित हुवा।
स्थानीय थाने के पुलिस के द्वारा शांति भंग में चालान करते हुवे युवक की जमानत अर्जी खारिज कर एसडीएम ने उसे जेल भेज दिया है। बताते चलें कि स्थानीय गांव के निवासी अजय को सामाजिक कार्य करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में उसे सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया था। इसे लेकर गांव का ही एक युवक सुनील साहनी अनायास ही भड़क गया और सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध हमेशा टिप्पणी करता रहता था। इससे आहत होकर अजय ने स्थानीय थाने में शिकायत कर दिया। पुलिस ने उसे शांति भंग में चालान करते हुवे खड्डा एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहा पर उसकी जमानत को खारिज करते हुवे उसे जेल भेज दिया।