बलरामपुर : एकल गायन प्रतियोगिता में सौम्य पांडे ने मारी बाजी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में पाठ्य सहगामी क्रियाओँ के अंतर्गत बुधवार को एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सौम्य पाण्डेय ने करते हो तुम कन्हैया नाम मेरा हो रहा है गीत प्रस्तुत कर पहला स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सुर व लय का अदभुत संगम का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिभा के जौहर दिखये। बच्चों की प्रतिभा को देखकर प्रफुल्लित महाविद्यालय प्राचार्य ने शुभाशीष प्रदान करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है।
सह सांस्कृतिक निदेशक व कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत किया। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। निर्णायक डॉ स्वदेश भट्ट, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र चौहान व मांडवी तिवारी ने प्रदर्शन के आधार पर बीएससी के सौम्य पाण्डेय को प्रथम, अंशिका उपाध्याय को द्वितीय व मो0 लारेब को तृतीय स्थान हेतु चुना गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ आनंद वाजपेयी ने किया। इस अवसर पर प्रो0 श्रीप्रकाश मिश्रा, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ जितेंद्र भट्ट, डॉ अभयनाथ ठाकुर, डॉ बीएल गुप्त, डॉ शकुंतला, डॉ वंदना, मणिका मिश्र आदि मौजूद रहे।