गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आईटीआई बांसी में आधुनिक कार्यशाला का निर्माण कार्य पूर्ण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी/सिद्धार्थनगर। राजकीय आईटीआई बांसी में टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से आधुनिक कार्यशाला का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है। जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं और युवतियों को काफी लाभ प्राप्त होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य मस्तराम ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से आगामी समय में उद्योगों की मांग के अनुसार दीर्घ कालिक व्यवसायों में प्रशिक्षण के साथ-साथ शार्ट टर्म कोर्स के प्रशिक्षण भी संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि शार्ट टर्म कोर्स में जूनियर वेल्डिंग तकनीशियन युजिंग सिमुलेशन और ऑटोमोबाइल रिपेयर और मेंटेनेंस जूनियर टेक्निशियन के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही संस्थान स्तर पर प्रारम्भ कर दी गई है।

प्रधानाचार्य ने बताया है कि इस संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (पीएमकेवाई 4.0) में ग्रीन जॉब सेक्टर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के तहत सोलर पीवी इनस्टॉलर (सूर्यमित्र) और इलेक्ट्रीशियन के प्रशिक्षण का कार्य भी संचालित किया जा रहा है। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने के लिए यह संस्थान संकल्पित है। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा आठ, दस एवं आईटीआई उत्तीर्ण वेरोजगार युवाओं एवं युवतिया संस्थान के कार्य अवधि में संपर्क स्थापित कर प्रशिक्षण सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर प्रवेश ले सकते है।

Related Articles

Back to top button