गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

दैनिक बुद्ध का संदेश
मसौली बाराबंकी। शहाबपुर चौराहे पर स्थित मोबाईल शॉप से डेढ़ दर्जन मोबाईल व अन्य सामान चोरी कर भाग रहे चोर को मसौली पुलिस के दो आरक्षियों ने दबोचकर चोरी का सामान बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दोनों आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बताते चलें कि 27/28 नवम्बर की रात्रि में शहाबपुर चौराहे पर स्थित तौफीक अहमद की मोबाईल की दुकान से 18 मोबाईल,ब्लूटूथ व चार्जर चोरी कर भाग रहा था।

तभी पिकेट डियूटी पर मौजूद आरक्षी अंकुर कुमार व आरक्षी राजीव कुमार ने नहर पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर चोरी के सम्पूर्ण मोबाइल,ब्लूटूथ व चार्जर, को बरामद किया था। पुलिस की गिरफ्त में आया चोर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुनिमाबाद निवासी आनन्द यादव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया है। आरक्षियो द्वारा किये गये सराहनीय कार्य पर उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मंगलवार को आरक्षी अंकुर कुमार व राजीव कुमार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

Related Articles

Back to top button