उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली
रायबरेली : पुरानी रंजिस को लेकर दबंगो ने कि पिटाई, आईं गंभीर चोटे
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। थानाक्षेत्र गुरुबक्शगंज के अंतर्गत कोडर मजरे सताव में उस वक़्त हड़कंप मच गया ज़ब पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने एक युवक पर लाठी डंडो से हमला कर दिया हमले में युवक राम सजीवन को गंभीर चोटे आई हैँ शोर सुनकर परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो दबंगो ने उन पर भी लाठी डंडो से हमला कर दिया जिसमे परिवारीजनो को भी गंभीर चोटे आई हैँ राम सजीवन से थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगया है कि गाँव के ही रामकिशुन,विमल, कमल, सुरेश ने पुरानी लड़ाई को लेकर मेरे साथ गाली गलौज कि और मुझ पर लाठी डंडो से हमला कर दिया बचाने आये परिवार के लोगों पर भी हमलावर हो गए और उनको भी चोटे पहुंचाई।