सिद्धार्थनगर: सामुदायिक शौचालय जोगिया उदयपुर बाजार में लटक रहा ताला लोग परेशान
दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया/सिद्धार्थनगर। जोगिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयपुर में बनाया गया सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है यह स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव को ओडीएफ का नारा बेमानी साबित हो रहा है जबकि इसे संचालित करने के लिए केयरटेकर की तैनाती भी की गई है।
साल 2019 2020 में स्वच्छ भारत मिशन का योजना के तहत ग्राम पंचायत जोगिया उदयपुर में बाजार के सामने समुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया गांव के निवासी नन्हे साहनी, अजीत कुमार, दुर्गेश लोधी, अर्जुन यादव, आदि लोग ने बताया कि जब से सामुदायिक शौचालय बना है उसके बाद ताला ही लटक रहा है इस संबंध में केयरटेकर से जब बात हुआ तब बताया जा रहा है यहां पर कोई किसी का ड्यूटी भी नहीं लगाया गया आखिर क्यों प्रशासन ऐसे दोषियों के ऊपर क्यों नहीं कर रही है कार्रवाई क्या प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है सब काम या सरकार को बदनाम करने में लगे हैं प्रशासन।