गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर: हर दुकान पर झंडा फहराएंगे- प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने प्रदेश के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर दुकान पर झंडा फहराएंगे उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा ने सभी व्यापारियों से विनम्र अपील की है ।

कि भारत के आजादी के 75वें सालगिरह व अमृत महोत्सव के अवसर पर हर व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने अपने घरों पर झंडा अवश्य फायरावे मिश्रा ने लोगों से विनम्र अपील किया है कि झंडा फहराने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए राष्ट्रीय झंडे के सम्मान में कहीं कोई कमी ना आए लोगों से अपील किया कि राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के बाद संभाल कर रक्खें हैं इधर-उधर फेंके नहीं जिससे वह ना तो किसी के पैरों के नीचे आए और ना किसी के गाड़ी के नीचे आ सके श्री मिश्र ने अपने व्यापार मंडल के प्रदेश के सभी जिले और तहसील स्तर पर झंडा लगाकर घर-घर झंडा फहराने का प्रचार भी करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button