बाराबंकी : देवां ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने आभा पंचतत्व क्लीनिक का किया उद्घाटन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। आभा पंचतत्व क्लीनिक का शुभारंभ जनकल्याण किसान एसोसिएशन के तत्वावधान में राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी देवा बाराबंकी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख देवा धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा फीता काटकर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया तथा साथ ही साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज देवा बाराबंकी की प्रधानाचार्या डाक्टर सुविद्या वत्स भी उपस्थित रही। इस केंद्र पर हर प्रकार के रोगियों के लिए परामर्श प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध होगी। पुराने मर्ज जैसे-डाइबटीज, ब्लड प्रेशर,हृदय रोग, पेट की बीमारी अपच, गैस, बदहजमी, लूज मोशन, उल्टी, मितली ,भूख, कमजोरी, नींद ना आना, जॉइंट पैन, सिरदर्द, कान का बहना, मानसिक समस्या (पागलपन नहीं) आदि के रोगियों के लिए डायट थेरेपी, एक्युपंचर, एक्यूप्रेशर, पैडॉ लाजिन, जीरो वोल्ट थेरेपी, योग, मेडिटेशन, प्राणायाम, जल एवं मिट्टी से रोगियों का उपचार किया जायेगा।
मरीजों को देखने का समय प्रातः 9ः00 बजे से 2ः00 बजे तक होगा। प्रत्येक सोमवार को क्लीनिक पर अवकाश रहेगा इस केंद्र के मुख्य परामर्शदाता डॉ भानु है इन्होंने भारत में उस्मानिया विश्वविद्यालय से एमबीबीएस करने के बाद महिडॉल यूनिवर्सिटी बैंकॉक से ट्रॉपिकल मेडिसिन की पढ़ाई की है तथा सिंगापुर विश्वविद्यालय से एडवांस मेडिसिन में अध्ययन किया है।डॉ भानु का चिकित्सा जगत में विस्तृत अनुभव है साथ ही यह भी एहसास है अधिकतर बीमारियों में एलोपैथिक दवाएं रोग के लक्षणों को कम कर देती हैं परंतु जड़ से ठीक नहीं करती। ऐसी स्थिति में उचित भोजन उचित रहन-सहन सही तरह की दिनचर्या, किस ऋतु में क्या खाएं साथ ही प्रकृति के अनुरूप चिकित्सा पद्धतियों का सहयोग लेते हुए बीमारी की जड़ को समझना और उसके अनुरूप उसका इलाज करना ही एक समाधान है। इसी सिद्धांत का पालन करते हुए आभा पंचतत्व क्लीनिक पर उपचार की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था विशेष तौर पर गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए है स इस शुभ अवसर पर डाक्टर उमेश चन्द्र यादव, नन्दलाल सिंह व संगठन के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।