गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : पूरी दुनिया मे बापू की जयन्ती मनाई जा रही है-सांसद जगदम्बिका पाल

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।रविवार को नगर पंचायत समेत शोहरतगढ़ क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पर्ू्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती हर्साेल्लास के साथ मनाई गई। शोहरतगढ़ नगर में गाँधी आश्रम खादी भण्डार की दुकान पर सांसद जगदम्बिका पाल की अगुवाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पर्ू्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि पूरी दुनिया मे बापू की जयन्ती मनाई जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पूरे देश मे विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।

प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से आवाहन किया जा रहा है कि वह लोगों को जागरूक करें कि केवल खादी ही न पहने बल्कि खादी खरीदने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करें, क्योंकि खादी एक वस्त्र नही अपितु खादी एक विचार है। इस विचार को लेकर बापू ने सत्य अहिंसा का सत्याग्रह करके ब्रिटानिया हुकूमत को भारत की सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया था, यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शास्त्री जी को आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए देश की आकांक्षाओं में उनके योगदान के लिए एक उत्कृष्ट राजनेता के रूप में माना जाता है। वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे, जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाईयों को बड़ी सरलता से न सिर्फ पार किया है बल्कि सभी के लिए प्रेरणा बने हैं। जय जवान जय किसान का नारा उन्होंने ही दिया था, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 6000 प्रतिवर्ष किसानों के खाते में भेजी जाती है, जिससे खाद बीज आदि खरीदने में यह धनराशि मददगार साबित हो। इस दौरान पूर्व लोक सभा समन्यवयक राममिलन त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार रूँगटा (नीलू), इंद्रेश चौरसिया, लवकुश धर दूबे, मीडिया प्रभारी मनोज चौबे, अनिल अग्रहरि, सोनू निगम उर्फ पहलवान, विष्णुदेव तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button