गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

पंचायती राज दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

इटवा/सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेलियाडीह में गुरूवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी में प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण दिखाया गया इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायत के विकास कार्य जैसे जन्म-मृत्यु, विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन, सामूहिक विवाह, आपदा प्रबंधन, लूह के प्रकोप से बचने, स्वच्छ पेयजल आदि के बारे में सचिव ग्राम विकास अधिकारी मोईदुर्रहमान द्वारा उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि दद्दुन सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अबरार अली चौधरी, रोजगार सेवक राजेन्द्र, ग्रामवासी बासदेव, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!