उसका बाजार: ’किसान यूनियन ने स्वच्छता को लेकर सहायक विकास अधिकारी के ऊपर लगाए आरोप’
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। किसान यूनियन ने उसका ब्लॉक परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किए स्वच्छता को लेकर विरोध जताया है
स्वच्छता को लेकर प्रशासन पर तंज भी कसे और सहायक विकास अधिकारी के ऊपर आरोप भी लगाए की सहायक विकास अधिकारी के मिली भगत से सफाईकर्मी मनमानी कर रहे है गांव में कही भी सफाई नही होता है किसान यूनियन लगातार नारे लगाते रहे और इनका कहना है की किसानों की फसल ज्यादा से ज्यादा बर्बाद हो रहा है किसान दिन रात मेहनत करके अपनी फसल की रखवारी करता है जो छुटे हुए पशु है फसल को बर्बाद कर देती है किसान यूनियन के कार्यकर्ता नंदराम ने बताया कि छुटे हुए पशु को गौशाला में रखा जाय नही रख पा रहे है तो गौशाला को तोड़ दिया जाय कोई आवश्यकता नहीं है ऐसी गौशाला की किसान यूनियन के लोगो ने खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौप कर निम्न बिंदुओ की जांच करने की उठाई मांग।खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही होगी।इसमें उपस्थित – नंदराम यादव , राकेश दूबे, भुघुनी,,कमलावती, विन्द्रावती,अवधराज, राथा प्रसाद आदि लोग रहे मौजूद।