गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : चहक उत्सव कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। प्राथमिक विद्यालय करौंदा मसिना में चहक उत्सव कार्यक्रम का जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। चहक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापको द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्कूल के छात्र/छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि बच्चों की शिक्षा पर सिर्फ शिक्षक की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है। समय अनमोल है शिक्षा पर ही ध्यान देने की जरूरत है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया की कोई व्यक्ति अपने गांव का किसी बड़े पद पर पहुंचता है तो उसके गांव का नाम रोशन होता है इस भावना को लेकर बच्चों की शिक्षा पर जोर देना जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए खेल का माध्यम बहुत अच्छा रहता है जिलाधिकारी को बच्चों की प्रतिभा देखकर इसे और भी उच्च स्तर पर ले जाने की बात सभी अध्यापकों को बताई। सभी अध्यापको को समय पर स्कूल पहुंचकर बच्चों के प्रति पढ़ाई में रुचि की भावना जगाएं कम से कम हर महीने अभिभावकों को बुलाकर उन्हें बच्चों को घर पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि चहक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है बच्चों के बीच अपनापन विकसित करने के साथ-साथ शिक्षकों को खेल के माध्यम से बच्चों को पढा़ना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चहक कार्यक्रम का संबंध खासतौर से प्रारंभिक विद्यालय से है क्योंकि बच्चों के पठन-पाठन को प्रभावित करने वाला प्रशिक्षण है बच्चों के अंदर वैसे प्रतिभा का विकास किया जाता है कि वह चिड़ियों की तरह चहचहाता रहे। विद्यालय में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक अंजली गुप्ता, वंदना, प्रदीप पांडे, पतंजलि मिस्त्री, शिक्षामित्र रामबली मौर्य ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह, ग्राम प्रधान करौंदा मसिना प्रभु दयाल यादव, रोजगार सेवक शीला गुप्ता व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button