गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : विश्व हिंदू परिषद मनायेगा प्रोफेसर सुरेंद्र मिश्र की पुण्यतिथि

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह द्वारा मनाया जाएगा। अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ सिद्धार्थनगर के जनपद में स्थापना के काल से संरक्षक के पद पर मृत्यु तक गरिमापूर्ण दायित्व का निर्वहन करने वाले प्रो.सुरेन्द्र मिश्र की द्वितीय तिथि को 6 अक्टूबर को मनाया जाना था।

लेकिन घनघोर बारिश के कारण आयोजन स्थगित करना पड़ा अब विश्व हिंदू महासंघ प्रोफेसर सुरेंद्र मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन 15 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में करेगा जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रोफेसर सुरेंद्र की पुण्यतिथि पर नमन व पुष्पार्चन के लिए गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा साथ ही यज्ञ के पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था होगी। आगे जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन चित्रकूट में होना है जिसके लिए भी बैठक विश्व हिंदू महासंघ , जनपद स्तर का करेगी जो 15 अक्टूबर को गायत्री शक्तिपीठ पर सुबह 9.00 बजे होगा।

Related Articles

Back to top button