रायबरेली : जनपदीय माध्यमिक विद्यालय खेल समिति की वार्षिक बैठक सकुशल संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में खेल विभाग माध्यमिक शिक्षा की वार्षिक बैठक वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली के सभागार में सकुशल संपन्न हुई इस बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली प्रधानाचार्य शिवनारायण सिंह विद्या मंदिर गौरा इंटर कॉलेज रायबरेली प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजलाल सर जिला में अनुसूचिका रेनू शुक्ला श्री शिव शरण कर सहित विभिन्न जोनों के प्रधानाचार्य एवं शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे सभी ने जोनल स्तर पर ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों से खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराने पर अपनी सहमति दी अजय सिंह चंदेल सचिव खेल विभाग माध्यमिक शिक्षा रायबरेली ने बताया कि सत्र 2023 24 में विभिन्न खेलों में 161 बच्चों ने प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग किया था जिसमें से 33 बच्चों ने प्रदेश स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया था
जिसमें से सात बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किया था जिसमें से चांदनी प्रधान ताइक्वांडो ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया था चांदनी प्रधान एम जे गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्र हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में खेल के स्तर के उन्नयन हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा निर्देशित किया कि सभी लोग एक जुटता के साथ प्रयास करें कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा खेल मैदान तक पहुंचे और अपनी प्रतिभाओं का सही प्रदर्शन करें इस अवसर पर कलारी पट्टू के महासचिव प्रशांत सिंह, कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे बैठक बहुत ही सारगर्भित रही एवं निश्चित रूप जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में माध्यमिक विद्यालय के खेल को एक नई ऊंचाई प्राप्त होगी।