उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: एएसपी ने पुलिस जवानों संघ निकला तिरंगा यात्रा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार देर सायं कस्बा इटवा में एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने सर्किल इटवा के थानों के पुलिस जवानों के साथ तिरंगा रूट मार्च किया गया। थाना परिसर इटवा से डुमरियागंज रोड पर ब्लॉक मुख्यालय तक तथा वहां से वापस मुड़कर इटावा चौराहा होकर बढ़नी रोड पर संपूर्ण कस्बा में भ्रमण करते हुए रूट मार्च का समापन इटवा चौराहे पर किया गया।
रूट मार्च के दौरान राष्ट्रभक्ति के गानों तथा झंडा गीत का गायन करते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए गए। तिरंगा रूट मार्च में रमेश चंद्र पांडे क्षेत्राधिकारी इटवा, बिंदेश्वरी मढ़ी त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक इटवा, छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा, घनश्याम सिंह थाना प्रभारी मिश्रौलिया सहित पुलिस बल के 180 जवान सम्मिलित थे।