उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र
सोनभद्र: बिजली का जर्जर तार टूट कर गिरा गाय की मौत
दैनिक बुद्ध को संदेश
सोनभद्र। बीजपुर रबिवार की देर शाम जरहा गांव के बाजनडीह टोले में ग्यारह हजार वोल्ट के लाइन का जर्जर तार टूट कर गिर जाने से एक गाय की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बाजनडीह टोला निवासी चंदन गुजर्र पुत्र राम मनोहर की गाय घर के बाहर बंधी हुयी थी
रविवार की देर शाम वही से गुजर रही 11 हजार की जर्जर तार टूट कर गाय के ऊपर गिर गयी जिससे करंट लगने की वजह से गाय की मौत हो गयी मामले की सूचना बिजली विभाग को दी गयी मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मचारियों द्वारा पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर हेमंत को सूचना देकर गाय का पोस्टमार्टम कराया गया। बिजली विभाग के कर्मचारी अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।