कौवा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी समस्याएँ
कर्सर…………….चौपाल कार्यक्रम के दौरान सामाजिक संस्था ने बाल विवाह आदि के बिरुद्ध फैलाई जागरूकता, दिलाई शपथ
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कौवा में गाँव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीओ पंचायत मोहन लाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ब्लॉक स्तरीय योजनाओं की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय आदि विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी राम सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। चौपाल कार्यक्रम को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सतीश चन्द, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद माझी, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) राजीव सिंह, आरबीआई सीएफएल संतोष शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार चौरसिया आदि ने संबोधित किया। चौपाल कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान के बैनर तले समाजसेवी अनवारुल हक ने बाल विवाह के बिरुद्ध जन जागरूकता अभियान से जुड़ी कई जानकारियां दी। इस दौरान ग्राम प्रधान सोनमती, खजांची प्रसाद, पंचायत सहायक सोनिया, कोटेदार कृष्णमोहन चौरसिया, रोजगार सेवक, दीपक सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, रामऔतार, रामभुवाल, कृष्णकांत, मालती देवी, गंगाराम, अब्दुल कलाम, राममूरत चौरसिया, आदि मौजूद रहे।