गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : बाढ़ प्रभावित धुसाह गांव में लगा विशेष मेडिकल कैंप

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बलरामपुर धुसाह व शिवपुरा के टेढ़वा गांव में बाढ़ प्रभावितों हेतु लगाए गए विशेष मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में मरीजों को मेडिकल किट, ओआरएस पैकेट , क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया गया। धुसाह में लगाए गए विशेष मेडिकल कैंप में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर , बलगम आदि की भी जांच किया गया।आठ मरीजों का बलगम टीबी जांच हेतु लिया गया। गांव में एंटीलारवल दवा टेमीफास का छिड़काव किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभावित ग्रामों में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को मेडिसिन किट, ओआरएस पैकेट , क्लोरीन टैबलेट आदि का वितरण किया जा रहा है साथ ही मच्छर रोधी दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।सीएमओ ने बताया की आज कुल 34 बाढ़ प्रभावित गांवों में विशेष मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल 4822 मेडिकल किट , 48220 क्लोरीन टैबलेट , 24110 ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया। सीएमओ ने कहा कि बाढ़ के कारण होने वाले जलजनित , मच्छरजनित बीमारियों व अन्य संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग कटिबद्ध प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि आशा बहुएं घर घर दस्तक दे कर लोगों को संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक कर रही हैं , साथ ही प्रत्येक घर में ओआरएस के पैकेट का वितरण कर परिवार वालों को दस्त /डायरिया के बारे में जागरूक कर रही हैं।मौके पर डॉ जावेद अख्तर, डॉ प्रणव पाण्डेय,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, बीसीपीएम जय प्रकाश पाण्डेय, सुनील गुप्ता, डॉ मोहिसिन अली , बृजेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button