सोनभद्र। नफर अभियुक्त की लगभग 11 लाख रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना दुद्धी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-156/2022 धारा 3
(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट (विवेचना प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज द्वारा की जा रही थी ) से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त रामलोचन उर्फ कमाण्डर पुत्र सोना बच्चा, निवासी ग्राम हरिपुरा, थाना विण्ढमगंज सोनभद्र हाल पता- अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के विरुद्ध 14 (1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी दो अदद टैक्टर मय ट्राली (वाहन संख्या 1. यू0पी0-64ए0सी0 1238 चेचिस नं0-डठछ।।।टळ।ळत्भ्00023 व 2. न्च्64।श्र9462 चेचिस नं0-डठछळ।।म्।च्श्रत्भ्00213) जिनका कुल अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये की चल संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया।