बांसी,सिद्धार्थनगर : विभिन्न मांगों को लेकर तहसील दिवस में दिया ज्ञापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। तहसील दिवस के दौरान भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सिद्धार्थनगर इकाई की तरफ से नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा निर्मित किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क की पूरी जमीन की पैमाइश कराए जाने, यदि उस पर अवैध कब्जा है तो उसे हटाए जाने आदि की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसील दिवस में दिया गया।
जिस पर उपजिलाधिकारी बांसी ने तत्काल राजस्व निरीक्षक को पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा संगठन ने बांसी बस्ती हाईवे 28 पर बेलगड़ी टोल प्लाजा पर मनमाना शुल्क वसूलने को लेकर भी मांग पत्र दिया गया है और मनमानी वसूली को बंद करने की मांग की गई है। इस पर एसडीएम ने क्षेत्राधिकारी बांसी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की तरफ से जिला उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, सागर कुमार, सौरभ सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में आजाद वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के ईश्वर चंद्र दुबे, भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों ने डाक बंगला चौराहे पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाए जाने तथा तेजगढ़ गांव के लिए जाने वाली सड़क पर सड़क मार्ग का नामांकन कराए जाने की मांग तहसील दिवस में एसडीएम को दिया है। जिस पर एसडीएम बांसी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा है। सौरभ त्रिपाठी