सोनभद्र: दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के नौका टोला मोड सलखन से एक मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों के विरुद्ध जनपद में चलाएं जा रहे
अभियान के तहत बिते दिन शनिवार को 07.30 बजें करीब एक युवक को दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ नौका टोला सलखन से गिरफ्तार कर लिया गया जब जांच किया गया तो उसके पास से दो बाइक बरामद हुआ मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार रोहित पांडे उर्फ करुणानिधान पांडे उम्र 32 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार पांडे निवासी पटवध सोनभद्र बताया जा रहा है अभियुक्त रोहित पांडे के अनुसार बाइक को लोढी सदर अस्पताल से चोरी किया गया था जिसे चोपन पुलिस ने रामदगी के आधार पर संबंधित धारा 211/2021 वं 411 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया इस कारवाई में शामिल निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी व०उ०नि० बागिश विक्रम सिंह डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर हे०का० रामाश्रय यादव हे०का० सुरेन्द्र प्रताप यादव हे०का० अनिलेश सिंह का० रविकांत रहें।