सिद्धार्थनगर : बारिश में बह गयीं पुलिया 13 गांवों को रास्ता हुआ था बन्द
विधायक ने पुलिया कार्य बहाव में क्षतिग्रस्त पुलिया की अविलम्ब मरम्मत हेतु कार्य प्रारम्भ कराने वाले समस्त पदाधिकारियों को दिया हार्दिक धन्यवाद
दैनिक बुद्ध का संदेश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के पकड़ी से पिपरी मार्ग पर विद्यालय के पहले नाले पर बनी पुलिया तेज बारिश के पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गयीं। आपको बता दें कि बारिश के पानी भरने से पुलिया टूट गयीं। इस कारण 13 गांवों के लोगों का रास्ता बन्द हो गया है। पकड़ी से मस्जिदिया पिपरी मार्ग पर स्थित विद्यालय के पहले नाले पर 30 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी से पांच मीटर लम्बी एवं डेढ़ मीटर चौड़ी पुलिया का निर्माण किया गया था। कुछ दिन पहले पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयीं थी। विभाग ने इस क्षतिग्रस्त पुलिया को गिराकर उसी जगह पर पाइप डालकर अवागमन को चालू कर दिया था। क्षेत्र के बनारसी साहनी, अजय चौहान, सुनील कुमार जायसवाल, सुधीर, संजय जायसवाल, चन्दन उपाध्याय, अजय कुमार चौधरी, मेजर सिंह चौहान, विनोद कुमार उपाध्याय, डब्लू साहनी आदि लोगों ने पुल को सही कराने की मांग किया था। विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के पकड़ी से पिपरी मार्ग पर पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त पुलिया की अविलम्ब मरम्मत हेतु पीडब्ल्यूडी के मंत्री, ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर तथा एसडीएम को क्रमशः विधायक विनय वर्मा को सूचित किया था। तत्पश्चात त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो गया है, जिसकी सूचना विधायक विनय वर्मा द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा दी गयीं थी। तत्पश्चात उक्त कार्य हेतु बहाव में क्षतिग्रस्त पुलिया की अविलम्ब मरम्मत हेतु कार्य प्रारम्भ कराने वाले समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।