गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : तुलसीपुर में ग्राम पंचायत के रिक्त पदो पर उप चुनाव अधिसूचना जारी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी (क्षेत्र पंचायत- तुलसीपुर) तनुज त्रिपाठी द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत तुलसीपुर में ग्राम पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदो, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 22 जुलाई, 2024 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 23 जुलाई, 2024 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 24 जुलाई, 2024 पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक, 24 जुलाई,

2024 प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 06 अगस्त, 2024 प्रातः 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 08 अगस्त, 2024 प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धरित है। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन उत्त प्रदेश पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मदों की गणना एवं परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। उक्त समय सारिणी के मध्यम पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में से भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जोयगी।

Related Articles

Back to top button