गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : वन स्टॉप सेंटर की टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक

दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प एचईडब्लू के अंतर्गत 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 100 डेज कैंपेन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय व जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा जी के दिशा निर्देशानुसार आज कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय बाला, हरचंदपुर रायबरेली में वन स्टाप सेंटर की सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति ने 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया की महिलाओं, बच्चो के रेस्क्यू से लेकर उनके पुनर्वासन, अस्थायी आश्रय, विधिक व मेडिकल सहायता तक वन स्टॉप सेंटर में मिलती है। साथ ही महिलाओं/बालिकाओं के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे 15000 से बढाकर 25000 की धनराशि कर दी गयी एवं स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

साथ ही वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी व साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया, व सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1930, 108, 102 की जानकारी भी प्रदान की गई साथ ही बालिकाओं को सोशल मीडिया के द्वारा होने वाले अपराधों से कैसे बचा जाए के बारे में चर्चा की गई। सखी वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति, केस वर्कर अर्चना सिन्हा द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा के ऊपर खुलकर चर्चा किया गया। महिलाओं को बताया गया कि अगर उनके साथ या पास-पड़ोस में किसी के भी साथ किसी भी प्रकार का हिंसा हो रही है, तो वह वन स्टॉप सेंटर से संपर्क कर सकती है, या फिर टोल फ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह, एवं अध्यापिका राखी, प्रियंका, रंजीता वन स्टाप सेंटर की केस वर्कर अर्चना सिन्हा उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button