गौरा ब्लाक के लिए युवा विकासवादी संघर्ष मंच ने की बैठक बनाई नई टीम
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरा चौराहा। बहुप्रतीक्षित गौरा चौराहा को ब्लॉक बनाने हेतु युवा विकासवादी संघर्ष मंच ने श्री हनुमान गढ़ी मंदिर गौरा चौराहा पर बैठक की तथा बैठक में सर्वसहमति से एक नई टीम का गठन गौरा को ब्लॉक बनाने बनवाने हेतु किया गया जिसका नाम श्गौरा ब्लाक बनाओ अभियानश् रखा गया जिसमें कई पदाधिकारी चुने गए जिसमें संरक्षक राम जियावन वर्मा शिव बक्स शर्मा देव नारायण मिश्रा राजेश वर्मा , मार्गदर्शक राम सागर अकेला जी पूर्व विधायक सदर संस्थापक
अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष सुनील शुक्ला वरिष्ठ अनूप पांडेय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला सचिव राम कुमार गुप्ता अश्विनी कुमार तिवारी संगठन मंत्री मंजूर अहमद सिद्दीकी महामंत्री कमलेश यादव संगठन महामंत्री अखिलेश प्रधान जी महासचिव सुधीर वर्मा मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, अनिल पाल सिंह प्रवक्ता कमलेश मिश्राविधि सलाहकार विष्णु मिश्रा ,आशुतोष सिंह, निरूपम त्रिपाठी मंत्री संदीप शर्मा ,अमन गुप्ता ,प्रिंस पांडे सहमीडिया प्रभारी मुर्सलीन सिद्दीकी , प्रेम नाथ मिश्र सहित कई लोगों को सदस्य चुना गया जिसमें गौरा थाना क्षेत्र के कई गांव से लोग उपस्थित हुए तथा बैठक में चर्चा हुई थी बहुत ही शांतिपूर्वक सरकार तक अपनी मांग रखनी है जिसमें प्रमुखता से हर ग्राम पंचायत से हस्ताक्षर अभियान एवं पदयात्रा के द्वारा शीघ्र ही गौरा को ब्लॉक बनवाने हेतु मांग सरकार से की जाएगी। पूर्व विधायक राम सागर अकेला जी ने बताया कि पूर्व में उन्होंने अपने शासनकाल में माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष गौरा ब्लाक बनाने की अपनी मांग रखी थी कुछ कारणों से कार्य पूर्ण नही हो पाया था लेकिन अभियान के अंतर्गत आशा है अब गौरा ब्लाक बन जायेगा अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने बताया कि ब्लाक बनाने से गौरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और आमजनमानस की पहुंच भी ब्लाक तक बन जाएगी जिससे सब विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय मे जान भी पाएंगे और लाभान्वित होंगे।