सिद्धार्थनगर : जिला युवा उत्सव में विद्या मंदिर रहा अव्वल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद ,सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में एवं ज़िला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देश नुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला युवा उत्सव 2022-23 का अयोजन मूर्ति देवी स्मारक महाविद्यालय पकड़ी चौक सिद्धार्थनगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिलवस्तु के सदर विधायक श्यामधनी रही डॉ.भारत भूषण जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह, वीरजेश तिवारी राम जीत मनोज कुमार विजय पांडेय सोंनाली कैलाश कंचल लता मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का विषय रहा पेंटिंग, चित्र लेखक, छायाचित्र, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद, संस्कृति कार्यक्रम आदि।
कार्यक्रम की सुरवात कपिलवस्तु के सदर विधायक अपने उद्धबोधन में अपने आर्शीवचन के फलस्वरूप में कहा कि मुझे बड़ा आश्चर्य चकित हो रहा है कि इस विषम परिस्थितियों में हमारे जिले के प्रतिभागि जो यहाँ इतनी भारी मात्रा में उपस्थित है उन सभी के जीवन की मंगल कामना करता हूं। पेंटिंग में प्रथम स्थान अतुल कुमार गुप्ता द्वितीय स्थान विजय कुमार तृतीय स्थान रोहित विश्वकर्मा कविता में प्रथम स्थान अंकित पांडे द्वितीय स्थान सलोनी उपाध्याय तृतीय स्थान अमितेश भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बिपुल भारद्वाज भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विपुल भारद्वाज द्वितीय स्थान शिवम गुप्ता तृतीय स्थान प्रखर मिश्र फोटोग्राफी में प्रथम स्थान इसलावती द्वितीय स्थान नीरज तृतीय स्थान दिनेश चौरसिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में साक्षी चतुर्वेदी प्रथम स्थान पूजा कुमारी द्वितीय स्थान विजय चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।