गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : अमरगढ़ स्मृति वाटिका में अमर ज्योति पर दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बजरंगी चौक बेवां स्थित अमरगढ़ स्मृति वाटिका में झंडारोहण किया गया। मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी के उपस्थित में भारी संख्या में लोगों ने अमर ज्योति पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पा अर्पित कर अमरगढ़ शहीद स्थल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने पश्चात राष्ट्रगान हुआ। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बताया कि आज भारत माता की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी दिलाने वालों उन लाखों अनगिनत शहीदों को याद व नमन करने का दिन हैं। कार्यक्रम में चेयरमैन बढ़नीचाफ़ा धर्मराज वर्मा, चेयरमैन भारतभारी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने संबोधित करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को नमन किया। इस दौरान समाजसेवी रमेश लाल श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि, बिंदाराज चौधरी, शिवकुमार, रोहित सोनी, दरोगा दुबे, श्याम सुंदर, राधेश्याम अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, गुलाबचंद्र यादव, बब्लू मिश्रा, संजय मिश्रा, राजन अग्रहरि, महंत अशोक दास, रमन सिंह आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बॉक्स………….प्रमुख चौराहों से तिरंगा यात्रा निकालकर बजरंगी चौक पहुंचे लोग

डुमरियागंज। बजरंगी चौक स्थित अमरगढ़ स्मृति वाटिका में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बढ़नीचाफा, भारतभारी, चौखड़ा, पथरा, मिठवल, शाहपुर, मन्निजोत आदि प्रमुख चौराहों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल होकर लोग डीजे, गाजे बाजे व देशभक्ति नारे लगाते हुए राष्ट्र, राष्ट्रीयता और एकता का संदेश देते हुए एक साथ में बजरंगी चौक पहुंचे।

Related Articles

Back to top button