उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बस्ती : प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी को मातृ शोक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी की वयोवृद्ध माता इलियामा जोसफ का उनके केरल राज्य के पैतृक गांव में निधन हो गया। सोमवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विद्यालय परिवार और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर इलियामा जोसफ को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय के साथ ही शिक्षकों ने दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि संसार में मां से बड़ा कोई नहीं।