गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

महराजगंज : पुलिस की बड़ी कामियाबी तस्करी के लिए रखी खाद बरामद

दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। तस्करी पर लगातार कुठाराघात करते हुवे सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक सिंह के अगुवाई में सीमाई क्षेत्र की पुलिस बड़ी सक्रियता से तस्करी को अंजाम दे रहे लोगो पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। भगवानपुर चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मय हमराह हे. का.प्रदुम्न सिंह, का. अनूप कुमार का. रोहित कुमार सीमाई इलाको की निगरानी करते हुवे भ्रमण कर रहे थे, इस दौरान तस्करी के लिए छिपा कर रखी गई यूरिया खाद बरामद किया है।

दैनिक गस्त के दौरान श्यामकाठ पुल के पास से 10 बोरी यूरिया खाद जो तस्करी हेतु रखी गयी थी, जिसे नेपाल भेजे जाने वाली थी को लावारिस हालत मे बरामद किया गया जिसे थाना कोतवाली सोनौली पर मु0अ0स0 निल 2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम नौतनवा रवाना किया गया।

Related Articles

Back to top button