सिद्धार्थनगर : पुलिस ने दो तस्करों को मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़़,सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में शोहरतगढ़ पुलिस टीम द्वारा बुधवार को नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले तस्करो को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 315/2023 व 316/23 धारा 8/22/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण क्रमशः चन्नू करोरी पुत्र कमला करोरी निवासी मन्नीपुर थाना मथुरापुर ओपी एवं बन्धन कुरेरिक पुत्र तुकुर कुरेरिक सा0 वार्ड नं0 11 चकले बेली चकला बेली थाना ताजपुर (बेनी ओपी) जिला समस्तीपुर राज्य बिहार है। वहीं बरामदगी में 160 टेबलेट्स स्पास्को-स्पास (प्रतिबंधित औषधि) व 225 टेबलेट्स अल्प्राजोलम (प्रतिबंधित औषधि) है। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजकेश्वर कुशवाहा, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल रवि प्रसाद गौड़, संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल आनन्द गुप्ता, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहें।