उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़
मनकापुर : आब्या पाली क्लिनिक ने एम एफ डी स्कुल मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुवा आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोण्डा। आब्या पाली क्लीनिक एवं चिकित्सालय के द्वारा एम एफ डी स्कूल साबरपुर में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ बौद्धिक विकास का भी आकलन किया गया।
आव्या पाली क्लीनिक के संचालक डॉ हरिकेश सिंह ने एम एफ डी स्कूल में सेवा देने की बात कही तथा बच्चों को स्वस्थ रहने के उपाय बताएं। एम एफ डी स्कूल के प्रबंधक राधेश्याम चौहान और प्राचार्य शरद सिंह ने इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक समेत अभिभावक उपस्थित रहे।