गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मधुमक्खी पालन में रूचि रखने वाले नवयुवकों एवं नवयुवतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद-सिद्धार्थनगर के ग्रामीण क्षेत्र में मधुमक्खी पालन में रूचि रखने वाले नवयुवकों एवं नवयुवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की मांग की जा रही है। इस योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। योजनान्तर्गत अधिकतम 50.00 तक लाख का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत सभी वर्ग को स्वयं का अंशदान 05 प्रतिशत लगाना है। एवं सभी वर्ग को कुल परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) दिये जाने का प्राविधान है।

इच्छुक व्यक्ति ूूू.ाअपबवदसपदम.हवअ.पद वेबसाइड च्डम्ळच् के ई-पोर्टल ।ळम्छब्ल् ज्ञटप्ठ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वितीय तल विकास भवन-सिद्धार्थनगर में सम्पर्क कर सकते है साथ ही दूरभाष के द्वारा मो0नं0-9453938215, 7752884707, 9580503136, से भी जानकारी ले सकते है। उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्येाग अधिकारी शिवदत्त द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया है।

Related Articles

Back to top button