गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

गोरखपुर : अस्पताल से नवजात बच्ची गायब होने पर मुकदमा दर्ज

मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पकड़ नहीं रही पुलिस

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। बड़हलगंज एक निजी अस्पताल से एक बच्चे के अपहरण के मामले में बड़हलगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नही कर रही है। जिससे लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से कई बार शिकायत पत्र दी लेकिन फरियादी के फरियाद पर प्रशासन मौन रही। जिसके बाद थक हार कर पीड़ित न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ नवजात शिशु अपहरण के मामले में बड़हलगंज थाना में 1 वर्ष बाद 12 सितंबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ।

बावजूद नवजात शिशु अपहरण के मामले में पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पूरा मामला बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी पीड़ित विपिन कुमार पांडे पुत्र स्व सुरेंद्र प्रताप पांडे न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया था पीड़ित का आरोप है कि स्व भगवान दत्त पांडे ने अपनी लड़की नीलम की शादी 2013 में नवीन चंद्र पांडे पुत्र सूर्य प्रकाश पांडे निवासी ग्राम तिघरा रूद्रमंत थाना बांसगांव के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद नीलम पांडे का अपने पति नवीन चंद्र पांडे से वाद विवाद व आपस में तनाव हो गया जिसके कारण नीलम पांडे अपने मायके ग्राम मंगलपुर में आकर अपने लड़के शिवांश के साथ रहने लगी। नीलम पांडे व नवीन चंद्र पांडे के बीच में कोई आपसी संबंध नहीं रह गया था और एक दूसरे से मिलना जुलना भी बंद हो गया था। इस दौरान नीलम पांडे अपने प्रेमी के साथ रहते हुए गर्भधारण कर ली और दिनांक 7 अगस्त 2022 को बड़हलगंज में एक निजी अस्पताल में नीलम ने एक बच्ची को रात में लगभग 1.00 बजे जन्म दिया। इस बात की जानकारी जब नवीन चंद्र पांडे तथा गांव वालों को हुई तो उपरोक्त हॉस्पिटल पर जाकर जानकारी किया। तब पता चला कि नीलम पांडे को नॉर्मल डिलीवरी द्वारा बच्ची को जन्म दी है। ठीक दूसरे दिन नीलम पांडे के प्रेमी अपने साथ पांच अज्ञात लोग को लेकर अस्पताल पर आए और नवजात बच्ची व मां नीलम पांडे को साथ लेकर चले गएप् बच्ची पैदा होने तथा अस्पताल से छुट्टी दिए जाने का सर्टिफिकेट हॉस्पिटल द्वारा निर्गत किया गया प्जिसकी छाया प्रति प्रार्थना पत्र में दिया है। पीड़ित द्वारा आरोप है कि नीलम पांडे व उसका प्रेमी समाज के भय से नवजात जीवित बच्ची को लोक लज्जा बस हत्या करने की आशा से गायब कर दिया है। जिस मामले में न्यायालय के आदेश पर बड़हलगंज थाना में मुकदमा दर्द तो हो गया है लेकिन अभी तक आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं रही है।

Related Articles

Back to top button