गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

कजरी तीज पर होने वाले मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को किया गया कड़ा; संदिग्धों पर नजर रखने के लिए लगाई गई पुलिस की टीम

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | शुक्रवार को आयोजित होने वाले कजरी तीज मेले को लेकर जंगली नाथ बाबा मंदिर प्रांगण से लेकर मेले के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को नजर रखते हुए मेले में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ; उसके लिए मेले के चारों तरफ प्रशासनिक अधिकारी मेले का जायजा लेने पहुंचे | क्षेत्रीय विधायक रामनिवास वर्मा एसडीएम नानपारा सीओ नानपारा ने मेले में चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा विधायक रामनिवास वर्मा ने बताया कि मेले में आए हुए दुकानदारों और जो यात्री मेले में आएंगे; उन्हें मेला करने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी नहीं होनी चाहिए | मेला में चारों तरफ पुलिस प्रशासन की टीम लगा दी गई है कि मेला में कोई दिक्कत ना हो ; किसी को कोई परेशानी भी ना हो ; 2 किलोमीटर की दूरी से चारों तरफ बैरियर की व्यवस्था कर दी गई है ; जिससे मेले के बाहर बड़े वाहनों को रोक दिया जाए ; ताकि भीड़ में कोई दिक्कत ना हो किसी को कोई परेशानी ना हो | नानपारा कोतवाली की पुलिस टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है | जंगली नाथ बाबा मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष पंकज गिरी ने विधायक रामनिवास वर्मा और एसडीएम नानपारा और सीओ नानपारा को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया |

Related Articles

Back to top button