सिद्धार्थनगर : इण्डोनेपाल बार्डर पर गौ तस्कर गिरफ्तार
पंकज चौबे/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थानाक्षेत्र का महादेव बुजुर्ग, बगही बार्डर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। जिसके पीछे तैनात सुरक्षा एजेन्सियों का सतर्क होना बताया जाता है। आये दिन एस.एस.बी.उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में कुछ न कुछ खुलाशे होते रहते है। एस.एस.बी. व पुलिस की संयुक्त टीम ने बगही बॉर्डर पिलर नंबर 565/65 के पास से बीते शुक्रवार सुबह 5.10 बजे 15 मवेशी (पड़वा) के साथ एक वक्ति बरामद कर कार्यवाही की है।
उक्त के सम्बन्ध में 50 बटालियन के एस.एस.बी.उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार ने बताया कि एस.एस.बी. जवान व बढ़़नी चौकी की पुलिस संयुक्त गस्त कर रही थी, कि इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति भारत से नेपाल की ओर मवेशी (पड़़वा) लेकर जाने की फिराक में है, जिसका संज्ञान लेकर गस्त बढ़ा दी गयी। इसी बीच भारत से 15 मवेशी के साथ एक व्यक्ति दिखाई दिया। पूछताझ में युवक ने अपना नाम सोनू जयसवाल (17) पुत्र रवि जैसवाल निवासी नजरगढ़वा थाना ढेबरुआ, जिला सिद्धार्थनगर बताया।
बाक्स…………….आखिर क्यों पुलिस की पकड़ से दूर है मेन तस्कर
सूत्रों की माने तो मेन पड़वा तस्कर नजरगढ़वा निवासी व बॉर्डर पर सहयोग करने वाला वसन्तपुर निवासी काफी दिनों से पड़वा तस्करी में संलिप्त है पकड़ में सिर्फ कैरियर ही आ रहे है। इस दौरान उप0नि0 सतेंद्र कुमार, साआ. राधेश्याम, साव उपव नि व सोमदत्त, मधुमत सेट्टी, कनिक राम चौहान, दुर्गेश कुमार, शेखर कुमार एव चौकी इन्चार्ज बढ़नी उप नि ब्रिजेश सिंह, कांस्टेबल पवनेश सिंह आदि मौजूद रहें।