गोला : पुण्यतिथि पर याद किए गए फिराक गोरखपुरी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के बनवारपार में शुक्रवार को मशहूर शायर रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी की 41वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उनके व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में फिराक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि छोटेलाल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उनकी लिखित पुस्तकें आज भी देश व विदेश में पढ़ी जा रही हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसी महान विभूति के गांव से संबंध रखतें है। सरकार से मांग की उनके निवास स्थान को स्मारक के रुप में विकसित किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन रमेश चंद तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजनाथ यादव, बेचू प्रसाद, राजेश पांडेय, अक्षयबर, डा. रामलखन, रामसेवक यादव, लालधर यादव, बृजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, अरुण गौड़, झिनकू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।